सिवनी बंडोल दिनाँक 27.05.2023 को थाना बंडोल मे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छुआई मे एक महिला को गेती से हमला कर चोट पहुँचाई गई जिससे वह मृत हो गई है सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल व्दारा तत्काल हमराह स्टाफ के ग्राम छुआई पहुँच घटना के संबध मे जानकारी प्राप्त की गई जिसमे पाया गया कि ग्राम छुआई का प्रदीप बघेल का करीब एक माह पुर्व मृतिका संगीता बंदेवार के साथ मृतिका के घर के सामने बेठकर शराब पीने से मना करने पर विवाद हुआ था उसी समय से आरोपी प्रदीप बघेल मृतिका से रंजिश रखे थे,घटना दिनाँक 27.05.2023 को मृतिका संगीता बंदेवार का पति मजदूरी करने गाँव मे गया था बच्चे रिश्तेदारी मे गये थे मृतिका को घर मे अकेली पाकर आरोपी प्रदीप बघेल ने हत्या करने के उदेश्य से गेती से हमला किया जिससे बचने के लिये मृतिका मोहल्ले के छोटू बघेल के घर तरफ भागी जहाँ आरोपी ने मृतिका का पीछा कर छोटू बघेल के घर के सामने गेती से हमला कर संगीता बंदेवार की हत्या किया व मौके से भाग गया ।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन मे व श्री पुरूषोत्तम मरावी एसडीओपी सिवनी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल
श्री दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल टीम गठित कर एक टीम मृतिका के शव की पंचनामा कार्यवाही मे लगाया गया व एक टीम आरोपी तलाश मे रवाना किये । पुलिस को देखकर आरोपी भागने की फिराक मे नहर मे कूद गया जिसे हिकमत अमली से कडी मशक्कत के बाद जान जोखिम मे डालकर पुलिस व्दारा गिरफ्तार किया गया है । आरोपी की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त गेती जप्त की गई व आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जैल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल कराया गया है ।
नाम मृतिकाः-संगीता पति राजकुमार बंदेवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम छुआई थाना बंडोल
नाम आरोपीः- प्रदीप बघेल पिता हनुमान सिंह बघेल उम्र 34 साल निवासी ग्राम छुआई थाना बण्डोल,
सराहनीय कार्यः-थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर,सउनि भुजवल प्रजापति,सुमेरचन्द उईके,प्र.आर.अमर उईके,ब्रजेन्द्र लोखन्डे,विनोद बघेल,सुखराम कुमरे,आर.राजेश सरयाम,प्रदीप चौधरी,सुधीर डेहरिया, जितेन्द्र रंगारे,दीपेश रघुवंशी, सतीश पाल,अभय उईके,राकेश मार्को,म.आर.प्रियंका डेहरिया
सिवनी से राजकुमार ठाकुर