रिपोर्टर शैलेश पाठक
ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि विधायक संदीप जायसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ननि अध्यक्ष मनीष पाठक ’भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
कटनी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों के हितों के लिए संचालित हाथ ठेला हितग्राही योजना के तहत 29 मई को प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे एवं एमआईसी सदस्यों सम्मानीय पार्षदों पात्र हितग्राहियों की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत कर आयुक्त द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब पथ विक्रेताओं हाथ ठेला चालकों फेरी लगाने वालों एवं छोटा.छोटा व्यापार करके अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को आने वाली समस्याएं जैसे उनसे प्रतिदिन होने वाली वसूली प्रथा को बंद करने का निर्णय एव सब्सिडी में हाथ ठेला उपलब्ध कराने सहित स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराने स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अनेक निर्णय गरीब हितग्राहियों के हितों में कर उनको आत्मनिर्भर बनाने लाभ पत्रों का वितरण किया।
मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच बदल रही लोगों की जीवन शैली महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी
ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं शीर्ष नेतृत्व को हर वर्ग का हितचिंतक बताते हुए उनकी दूरदर्शी सोच का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 3 चरणों में 8 हजार 7 सौ 78 हितग्राहियों को 11 करोड 22 लाख का रोजगार सृजन करने के लिए पूर्व में ऋण वितरण किया जा चुका है। सोमवार को पुनः हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा 43 हितग्राहियों को 8 लाख 30 हजार के हित लाभ पत्रों का वितरण किया गया। जिसके हम सभी लोग साक्षी बने।
नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने आम आदमी के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सरकार को गरीबों की हितैषी बताया। इसके बाद पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत हितग्राही मोहम्मद इम्तियाज को 50 हजार एवं सुनीता पटेल को 20 हजार फूलबाई को भी सजा अशोक बैन को 50 हजार सुरेंद्र कुमार को 50 हजार एवं अन्य पात्र हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन उपायुक्त पीके अहिरवार तथा मंच का कुशल संचालन राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने किया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू श्रीमती बीना बैनर्जी भाजपा महामंत्री सुनील उपाध्याय पार्षद शशिकांत तिवारी श्रीमती शकुंतला सोनी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव राजेश भास्कर सरला मिश्रा ओम प्रकाश सोनी श्याम पंजवानी श्रीमती सुमित्रा रावत श्रीमती प्रभा गुप्ता सहित नगर निगम के योजना प्रभारी रविशंकर पांडे मोना करेरा सुनील सिंह सिटी मिशन मैनेजर यश रजक एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों देवतुल्य जनता जनार्दन की उपस्थिति रही।