रिपोर्टर शैलेश पाठक
महापौर प्रीति संजीव सूरी नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र सिंह धाकरे एवं मौके पर अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
कटनी l प्रसिद्ध संत बाबा माधवशाह जी कि स्मृति में केम्प का नया परिवर्तित नाम माधवनगर रखते हुए इसकी पहुंच सड़क पर एक गरिमापूर्ण प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया था l दशकों के बाद आज सड़कों पर यातायात का घनत्व जायदा हो जाने से अब इस प्रवेश द्वार को चौड़ा करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी l माधवनगर के व्यापारियों तथा वार्ड पार्षदों ने भी माधवशाह प्रवेश द्वार को चौड़ा और अधिक भव्य बनाने का सुझाव समय समय पर दिया जाता रहा है जिसे मेयर प्रीति संजीव सूरी और मेयर इन कॉन्सिल के सदस्य पार्षदों ने गंभीरता से लेते हुए इसके चौडीकरण का प्रस्ताव तैयार करवाया है l ननि की और से लगभग पचास लाख रूपये की लागत से इसे डेढ़ गुणा चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है l यह गेट अब बारह मीटर चौड़ा बनाया जाएगा और लाल पत्थरों से निर्मित किया जाएगा l
मेयर श्रीमती प्रीति सूरी सहित ननि के इंजीनियर और मेयर इन कॉन्सिल के सदस्य पार्षदों ने नए प्रस्तावित गेट का प्रस्ताव पहले बाबा माधवशाह बाबा नारायण शाह जी के गुरुद्वारे पहुंचकर गद्दीनसीन बाबा ईश्वरशाह जी के समक्ष रखा और इस निर्माण को सहमति देने की गुजारिश की l सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी ने अपने आराध्य गुरुदेव के नाम पर निर्मित माधवनगर धाम के प्रवेश द्वार को जनसुविधा के अनुकूल विस्तार दिए जाने की प्रासंगिकता को सहमति प्रदान की l इसके पश्चात मेयर आयुक्त पार्षदगण इंजीनियर की टीम ने लौटकर माधवनगर गेट का निरीक्षण किया l
गेट चौडीकरण की स्थितियों का आंकलन इंजिनियर्स ने तकनीकी आधार पर किया और कहा कि नए गेट की चौडाई मौजूदा गेट की चौड़ाई से ड्योढी रहेगी जिससे यातायात सुगम होगा l लगभग 50 लाख की की लागत से नया गेट का मसौदा बनाया गया है l महापौर द्वारा निरीक्षण के दौरान आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे एमआईसी मेंबर डॉ रमेश सोनी शिबू साहू सुमन मखीजा ननि उपयंत्री सुनील सिंह पवन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे l