कटनी निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें वार्डो में पानी की सप्लाई को सुचारु रुप से किये जाने हेतु कलेक्टर महोदय श्री अवि प्रसाद जी से सादिक मार्केट राम निवास सिंह वार्ड के समीप एल एण्ड टी के नल कूप से पानी सप्लाई के टैंकरांे हेतु पानी दिये जाने में सहयोग प्रदान करनें की चर्चा की जिस पर कलेक्टर महोदय नें समस्या को संज्ञान में लेते हुए रेल्वे एवं एल एण्ड टी के अधिकारियों से चर्चा कर समन्वय स्थापित करते हुए वार्डो में जलआपूर्ती हेतु सहयोग करनें की बात कही । इसके उपरांत निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक स्थल पर पहुंच कर नलकूप से पानी की सप्लाई के संबंध में एल एण्ड टी के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सहयोग प्रदान करनें की बात कही ।
वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का मौसम प्रारंभ है ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर नीचे जाने के कारण पानी की कमी रहती है साथ ही गर्मियों के महीनों में, नदियों और खदानों के सूखने के कारण भी जल संकट का सामना करना पडता है वार्डो में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है ।
ग्रिष्म ऋतु में पानी की आवष्यक्ता अत्यधिक होती है गर्मी बढ़ने के साथ क्षेत्र में पेयजल की समस्या भी बढनें लगती है । वार्डो की जनता को स्वच्छ पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डो में लगे ट्यूबवेल एवं हैंडपंपों से भी पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाता पर्याप्त पानी की आपूर्ति न होने से पानी की समस्या बनी रहती है वार्डो में लोगों को पानी मुहैया कराने के लिए एल एण्ड टी के नलकूप से जलआपूर्ती हेतु जल का सहयोग प्रदान करनें से सुचारु रूप से पानी की आपूर्ति की जा सकेगी, साथ ही पानी की समस्या कुछ हद तक कम होगी ।
इस दौरान नगरपालिक निगम कटनी के जल प्रदाय विभाग के उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्त एवं सुपरवाईजर श्री महेन्द्र उपाध्याय भी उपस्थित रहे ।