कटनी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों के हितों के लिए संचालित हाथ ठेला योजना के तहत 29 मई को प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के तहत हितग्राही सम्मेलन का आयोजन स्थानीय ऑडिटोरियम में अपराहन 3 बजे से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इस हितग्राही सम्मेलन में शहरी पथ विक्रेताओं एवं हाथ ठेला चालकों को प्रतिदिन आने वाली समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करने के साथ ही पीएम निधि योजना अंतर्गत ऋण राशि 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का वितरण भी किया जाएगा। तो वही नगर पालिक निगम को 1 हजार हितग्राहीयों को ऋण वितरण कराने का लक्ष्य भी प्रदाय किया गया है। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा। अधिकारियों को सौपे गए व्यवस्था संबंधी दायित्वों को समय सीमा पर पूर्ण कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं।