सिलौंडी में 10 वीं क्लास में पूर्व उपसरपंच बालमुकुंद चौबे और वर्तमान पंच पुष्पा चौबे की पुत्री सौम्या चौबे ने 91.6% प्रतिशत अंक लाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ।
12 वीं में श्रमिक की बेटी एवं बेटी ने किया गांव का नाम रोशन
सिलौंडी निवासी दिनेश्वर राय जो कि एक मनरेगा में मजदूरी करते है उनकी बेटी देवयनशी राय ने 12 वीं में 81 % लाकर पूरे सिलौंडी गौरवान्वित किया । साथ ही शासकीय बालक शाला के कला संकाय प्रमोद सिंह फागु सिंह ने भी 81 % लाकर सिलौंड़ी गांव का नाम रोशन किया है । प्रमोद सिंह के पिता भी मजदूरी करते है ।
आज मजदूर के बेटे एवं बेटी ने अपने पिता की मेहनत को सार्थक कर दिया है ।
साथ ही सिलौंड़ी निवासी श्री श्याम किशोर राय के पुत्र ओम राय ने 12 वीं में गणित संकाय में सर्वाधिक 78 “% लाकर सिलौंडी गांव गौरवान्वित किया । शासकीय बालक शाला 10 वीं क्लास में कुल 62 में से 41 छात्र उत्तीर्ण हो गए है । बालक शाला के 10 वीं के जय राज सेन पिता मुकेश सेन 83.4 % ,यश नामदेव 83 % एवं गणेश पल 80.5 % लाकर शाला का नाम रोशन किया है । सिलौंड़ी से जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,जनपद सदस्य माधुरी रवि अवस्थी , सरपंच पंचो संतोष कुमार , उपसरपंच राहुल राय मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।