कटनी जिला आज अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा है और इसी पर आधारित है “कटनी को जानें” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का 25 मई का विषय। यूं तो 8 मई से निरंतर जारी इस प्रतियोगिता के माध्यम से कटनी के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की उपलब्धियों के बारे में संपूर्ण देश लगातार जान रहा है। लेकिन 25 मई को कटनी जिले के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी कटनी जिले की स्थापना, इसके नाम के पीछे की प्रचलित किवदंतियां, इसकी भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, इसकी ग्रामीण, नगरीय और राजनीतिक संरचना के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।
*अमिट छाप छोड़ रही प्रतियोगिता*
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल और जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी एवं इनटेक कटनी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता ने दूसरे पखवाड़े में प्रवेश कर लिया है। यह प्रतियोगिता संपूर्ण भारत वर्ष में कटनी के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं, विविधताओं की एक अमिट छाप लोगों के मानस पटल पर छोड़ने में कामयाब हो रही है। उत्सव रूपी इस प्रतियोगिता में पूरे देश से हजारों की संख्या में प्रतिभागी रोजाना हिस्सा ले रहे हैं।
*आस्था और धार्मिक केंद्रों से परिचित हुए प्रतिभागी*
24 मई को आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जिले की आस्था और धार्मिक परंपरा के कुछ प्राचीन केंद्रों से साक्षात्कार किया। विजयराघवगढ़ के धार्मिक महत्व के स्थल मां शारदा देवी, ब्रिटिश शासन काल में बनी महादेवी माता की मढ़िया और पाली में विराजी 24 भुजी विरासिन माता से जुड़ी ऐतिहासिक और रोचक जानकारियां प्रतिभागियों ने प्राप्त की और इससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए।
*इन्होंने जीती प्रतियोगिता*
24 मई को आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित किए गए। जिसमें गैरतगंज रायसेन के लोकेश साहू ने प्रथम, आकांक्षा दुबे माधवनगर ने द्वितीय, रोहित गुप्ता देवरी हटाई ने तृतीय और बबली शुक्ला तिवरी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमश: एक हजार, पांच सौ, तीन सौ और दो सौ रुपए की पुरुस्कार राशि प्रदान की जा रही है।