रिपोर्टर मंयक जैन
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया है जिसमें कक्षा 12वीं के रिजल्ट में दमोह जिला प्रदेश में चौथे नंबर पर है और कक्षा 10वीं में 11वें नंबर पर है। लगभग 07 छात्र हाई स्कूल की मेरिट में है और 03 छात्र हायर सेकेन्ड्री की मेरिट में है। कक्षा 10वीं का परसेंटेज 68 प्रतिशत है और 12वीं का 63 प्रतिशत है।