रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। पीएचई की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रत्येक गांव-टोला तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र का सतत भ्रमण करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या पाए जाने पर तत्काल निदानात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि हेंडपंप सुधार से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनमें तत्काल सुधार कार्य कराएं। कलेक्टर ने हेंडपंप उत्खनन कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी नलजल योजनाएं बंद न रहें। प्रत्येक गांव, टोला तक पानी पहुंचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्हांेने जल परिवहन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों के तहत जहां भी सड़कें खोदी जा रही हैं, कार्य के उपरांत उनकी उचित गुणवत्ता के साथ मरम्मत सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को मानसून से पहले पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें। सड़कों के अपूर्ण कार्य जल्द पूरा कराएं। शासन के निर्देशानुसार पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण का कोई भी कार्य अपूर्ण रहने की स्थिति में सड़क का नवीन कार्य स्वीकृत नहीं किया जाएगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन सहित संबंधित उपस्थित रहे।