रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर शहर विकास में दशहरा मैदान पर बनने वाले स्टेडियम की नई सौगात नगर वासियों को शायद व्यापारियों की आपत्ति पर बेहतर ढंग से न मिल पाए , आज अखबारों में शहर के बीच बाजार में बारिश में पानी भरने के मामले में व्यापारियों द्वारा पानी भराव का कारण बताकर दशहरा मैदान में बनने वाले स्टेडियम पर आपत्ति दर्ज कराई है जिसको लेकर अब अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या स्टेडियम बनने से ही बाजार में व्यापारियों की दुकानों के सामने जलभराव हो रहा है तो फिर नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए अमृत योजना के तहत बाजार क्षेत्र में क्यों खर्च किया गया यह भी एक जांच का विषय है ? आखिर करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया नाला दुकानों के नीचे कैसे समा गया यह भी एक बड़ा जांच का विषय है ? अब इस मामले में शहर के जागरूक नागरिक पूर्व जिला पंचायत भवानीशंकर शर्मा ने किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेंद्र चौकसे को पत्र लिखकर खलबली मचा दी है। और उन्होंने कटु सत्य कह कर नया बवाल खड़ा कर दिया है। अवगत हो कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शर्मा अपनी बेबाक पत्र लेखन से सुर्खियों मे रहते हैं। समाज में व्याप्त समस्याओं और विषयों को लेकर तत्काल पत्र लेखन के माध्यम से उनकी बेवाक कलम जनता के बीच पहुंचती है। अब उन्होंने दशहरा मैदान में बनने वाले स्टेडियम को लेकर व्यापारियों की आपत्ति पर भी सवाल खड़े किए है। श्री शर्मा ने पत्र के माध्यम से कहा कि आज के समाचार पत्रों में खबर है कि रामलीला मैदान में स्टेडियम बनाने का आपका एसोसिएषन विरोध कर रहा है तथा तद्विषयक ज्ञापन विधायक महोदय को दिया गया।
संपूर्ण भारत में नर्मदापुरम एकमात्र शहर है जहां विकास की तथा नागरिकों की सुविधाओं की योजनाओं का लल्लू पंजू कारण बताकर बेमतलब विरोध किया जाता है। विगत 50 वर्षों से शहर के हृदय स्थल पर टूटे पड़े एस.एन.जी. स्टेडियम को नहीं बनने दिया जा रहा। शहर में सर्वसुविधायुक्त आडीटोरियम बनने का विरोध किया जा रहा है। आई.टी.आई. क्षेत्र में जिले के सबसे बड़े सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का विरोध किया जा रहा है। गोया कि शहर में चिकित्सा, खेल, साहित्य, सांस्कृतिक, शिक्षा किसी भी क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा, उन्नयन के लिये की जा रही पहल का विरोध किसी षड़यंत्र के तहत किया जा रहा है। रामलीला मैदान में निरंतर अवैध कब्जे हो रहे हैं, रसूखदार व्यापारियों ने अवैध कब्जे कर किराये पर दिये है। मैदान में रामलीला महोत्सव, मुहर्रम के समय ताजिया तथा पास की बस्तियों के बच्चे खेलते है तथा स्थानीय वार्डवासी, खेल प्रतियोगिता कराते है उनकी मांग पर सुविधा हेतु तथा अवैध कब्जे न हो इसलिये स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा था। स्टेडियम निर्माण से जहां कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से हो सकेंगे वहीं वार्डवासियों को खेल मैदान भी मिलेगा। तथा अवैध कब्जों पर रोक लगेगी।
जहां तक बाजार में पानी भराने का प्रश्न है उसमें व्यापारी एसोसिएशन के ही कतिपय पदाधिकारियों ने नाले पर अतिक्रमण करके दुकानें आदि बना ली हैं तथा नालियों पर अवैध कब्जे कर नालियां बंद कर दी हैं यदि आप सब अवैध कब्जे हटा लें तो पानी भराव की समस्या का समाधान हो जायेगा। आप जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति का षड़यंत्र में शामिल होकर विकास कार्यों का विरोध करना दुखद तथा आश्चर्यजनक है। आप नगरपालिका के चुनाव में वार्ड में प्रत्याशी होकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। यदि मेम्बर बनते तो अध्यक्ष भी बनते ही। क्या अध्यक्ष होकर भी आप विकास तथा नागरिकों की सुविधाओं के प्रति ऐसा ही नकारात्मक रवैया अपनाते ? शहर तथा नागरिकों की सुविधा के बदले चंद व्यापारियों की अनैतिक मांग मानते ? अभी भी शहर में आपका सम्मान वैसा ही है इसलिये आपकी सलाह जनप्रतिनिधि गंभीरता से सुनते है। शहर के विकास में बाधक षड़यंत्रकारियों का साथ देने से आपकी छवि ही धूमिल हो रही है। आपकी दुकान के सामने 1 फुट पानी ज्यादा न भराये इसलिये नागरिकों को वर्ष भर सुविधाओं से वंचित रखा जाये, ये कौन सी न्याय तथा तर्क संगत बात हैं।
ईमानदार जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर को स्मार्ट, सुंदर, सुविधायुक्त बनाये जाने के प्रयासों का विरोध कर रहे। कुंठित मानसिकता के मुट्ठी भर षड़यंत्रकारियों का साथ न देकर नागरिकों की सुविधा तथा सर्वांगीण विकास हेतु किये जा रहे कार्यों में सहभागी बनेंगे ऐसी अपेक्षा है।