कटनी के गौरवशाली इतिहास,परंपराओं, विविधताओं सहित कटनी जिले से जुड़ी हर रोचक जानकारियों से समूचे देश को परिचित कराने की पहल के रूप में शुरू की गई ष्कटनी को जानेंष् ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ने सफलता के साथ संचालित होने के 15 दिवस पूर्ण कर लिए हैं। अब तक इस प्रतियोगिता को संपूर्ण देश से अच्छा प्रतिसाद मिला है और रोजाना हजारों प्रतिभागी इसमें शामिल होकर अलग अलग टॉपिक पर आधारित 10 आसान प्रश्नों का जवाब देकर पुरुस्कार जीत रहे हैं।
मिली प्रागैतिहासिक काल के चित्रित शैलाश्रय की महत्वपूर्ण जानकारी
प्रतियोगिता के तहत 23 मई को प्रतिभागियों को कटनी जिले के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व से जुड़े शैलाश्रयो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। प्रागैतिहासिक काल में बनाए गए ये चित्रित शैलाश्रय से जुड़ी रोचक जानकारी प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी है।
आस्था और धार्मिक परंपरा को जान रहे प्रतिभागी
24 मई की प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को कटनी जिले के विविध धार्मिक स्थलों और आस्था के केंद्रों के बारे में जानने को मिलेगा। मां शारदा देवी मंदिर विजयराघवगढ़, ब्रिटिश शासन काल में बनी महादेवी माता की मढि़या और पाली में विराजी 24 भुजी विरासिन माता से जुड़ी कई रोचक जानकारियों से प्रतिभागियों का साक्षात्कार होगा।
ग्रामीण क्षेत्र का दबदबा
पिछले एक पखवाड़े के दौरान प्रतियोगिता परिणामों पर गौर करें तो विजेताओं में सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्र से सबंधित हैं। ये क्रम 23 मई के परिणामों में भी जारी रहा। जहां बरगी जबलपुर के दिनेश विश्वकर्मा ने प्रथम, खितौला सिहोरा की ऋतु रजक ने द्वितीय और ग्राम कूडन बहोरीबंद के नीलेश तिवारी ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। जबकि शहरी क्षेत्र खिरहनी कटनी से ज्योति अग्निहोत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।