टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
ग्राम रहटगांव में भूमिपूजन कार्यकर्म स्थानीय अजनाल नदी पर पुर्व निर्मित पुल पर रिटेनिंग वाॅल के निर्माण के लिए टिमरनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संजय शाह द्वारा भुमि पुजन किया गया । कार्य की लागत 72.47 लाख है । तथा ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण नल जल योजना का शिलान्यास किया ।वहीं ग्रामीणों को आवासीय पट्टे बांटे गए।इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठगण , सहित सम्मानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे ।