गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
तीन करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनकर होगा तैयार।
गंजबासौदा- ग्राम रजौदा में बन रहा खेल स्टेडियम।
गंजबासौद नगर के खिलाड़ियों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक लीना जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शहर में खेल स्टेडियम बनाए जाने की मांग की थी। विधायक की मांग पर खेल स्टेडियम के लिए राशि स्वीकृत हो गई थी। उसके बाद विधायक ने विकास यात्रा के दौरान खेल स्टेडियम के निर्माण का भूमि पूजन किया था। यह खेल स्टेडियम 3 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। जिस ठेकेदार को स्टेडियम के निर्माण का जिम्मा दिया है उसने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वर्तमान में फाउंडेशन का काम चल रहा है और पिलर भी खड़े हो रहे हैं।
मालूम हो कि पिछले कई सालों से शहर के खिलाड़ी शहर में खेल प्रतिभाओं और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए स्टेडियम की मांग कर रहे थे। खिलाड़ियों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक लीना जैन ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी थी। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने खेल स्टेडियम के लिए राशि स्वीकृत कर दी थी। करीब 2 महीने पहले विकास यात्रा के दौरान विधायक जी ने खेल स्टेडियम का पूजन किया था। उसके बाद से काम शुरू हो गया है।
खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
बता दें कि खेल स्टेडियम के निर्माण से शहर के खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी। अभी खिलाड़ियों और छात्र छात्राओं को प्रैक्टिस करने के लिए एसजीएस कॉलेज और एलबीएस कॉलेज जाना पड़ता है। खेल स्टेडियम बनने के बाद खिलाड़ियों के लिए तमाम व्यवस्था है भी जुटाने की योजना है। वही स्टेडियम बन जाने के बाद कई खेल प्रतियोगिता भी आयोजित होंगे।