रिपोर्टर मंयक जैन
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत 24 मई को आयोजित होने वाले मेगा शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। जबेरा की ग्राम पंचायत सिंग्रामपुर, तेन्दूखेड़ा में समदई, दमोह में खजरी, पटेरा में मझौली, पथरिया में हिनौता नरसिंहगढ़, बटियागढ़ में खमरिया, हटा में कुलुवाकलां में शिविर आयोजित होंगे।