कार्य का विवरण:- रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही
चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव
लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल
कटनी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी उप निरी0 प्रदीप सिंह
जीआऱपी थाना कटनी एवं कटनी के स्टाफ तथा आरपीएफ कमांडेट जबलपुर द्वारा सीआईबी गठित टीम के सदस्य
सउनि अमित सिंह, आर0 अजित यादव का नेतृत्व थाना प्रभारी उप निरी0 प्रदीप सिंह द्वारा किया जा रहा था।
दिनांक 14/03/22 को मामले का फरियादी शैलजा पति नागेश्वर राव उम्र 39 साल निवासी हैदराबाद की ट्रेन
12791 दानापुर सिकंदराबाद एक्स के कोच एस/9 बर्थ नं0 77 पर बानारस से सिकंदराबाद की यात्रा कर रहा था
यात्रा के दौरान अज्ञात बदमाश के द्वारा फरियादी का मशरुका एक नीले रंग का हैण्ड बैग जिसमें नगदी 30,000/ दो
मोबा0 वीवो, नोकिया कंपनी का कुल कीमती 14000/ रुपये का तथा सोने की चैन 15 ग्राम की कुल कीमती
75000/- चोरी कर लिया गया फरियादी के द्वारा चोरी की रिपोर्ट रेल पुलस थाना नागपुर मे कराई गई शून्य की केश
डायरी प्राप्त होने पर रेल पुलिस थाना कटनी में असल अपराध क्र0 135/22 धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना में
लिया गया मामले की विवचेना के दौरान दिनांक 14/06/22 को मामले में चोरी गये मोबा0 की सीडीआर के आधार
पर राज कुमार यादव पिता पुष्पेन्द्र यादव उम्र 29 साल निवासी छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके
पास चोरी का मशरुका एक मोबा0 वीवो कंपनी का कुल कीमती 20000/का मिला पूछताछ में मोबा० शनि जाटव
पिता घनीराम जाटव उम्र 33 साल निवासी छतरपुर से खरीदना बताया आरोपी के पास से बैचने के पश्चात शेष रकम
200/ रुपये शनि जाटव से पूछताछ की गई तो उसने मोबा0 आजाद वर्मा पिता कालीचरण वर्मा उम्र 35 साल निवासी
छतपुर से खरीदना बताया उक्त आरोपी से बैचने के पश्चात शेष रकम 1500/ रुपये कुल 21700/ रुपये विधिवत जप्त
कर तीनो आरोपीयो के खिलाफा धारा 411 ताहि की कार्यवाही की गई आरोपी आजाद वर्मा के द्वारा मामले के मुख्य
आरोपी अतुल उर्फ एलीयन निषाद पिता सत्यनारायण निषाद उम्र 20 साल निवासी वैकट वार्ड खिरहनी फाटक कटनी
से मोबा0 खरीदना बताया दिनांक 22/05/23 को मुखबीर की सूचना पर उनि प्रदीप सिंह, आर0 71 प्रशांत
यादव, आर0 544 सरफराज खांन, सायबर सेल आर रवि मांझी तथा आरपीएफ स्टाफ के सउनि अमित
कुमार तथा आर0 अजीत यादव के टीम का गठन किया गया। सूचना की तस्दीक के दौरान अतुल उर्फ एलीयन
निषाद पिता सत्यनारायण निषाद उम्र 20 साल निवासी वैकट वार्ड खिरहनी फाटक कटनी जो घर दस्तयाब हुये
पूछताछ में जुर्म को करना स्वीकार किया तथा मामले में चोरी गई सोने की चैन वजनी 15 ग्राम कीमती 95000/-
रुपये की मामले मे कुल जप्त मशरुका 1,16700/ रुपये का जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्याया)कटनी
पेश किया।