रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बजरंग दल सिवनी मालवा द्वारा आज रविवार 21मई जय स्तंभ चोक से रैली निकालकर सिनेमा हॉल में द केरला स्टोरी का 12 से 3 का शो निशुल्क दिखाया गया।शो के शुरूआत से पूर्व स्थानीय जय स्तंभ चोक पर एकत्रित होकर रैली के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं सैकड़ों की संख्या में माता बहने दुर्गा बनो, काली बनो पर बुरखे बाली न बनो ,सेवा सुरक्षा संस्कार दुर्गा वाहिनी का आधार, फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं आदि नारो का उदघोष कर प्रारंभ होकर मेन रोड से होती हुई गीता सिनेमा हाल पहुंची। गीता टाकीज में स्थानीय पार्षद डा किरण राठौर द्वारा रैली में आई सभी बहनों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।
टाकीज मैदान पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका भावना गौड़ ,विभाग मंत्री शिव राठौर, जिला अध्यक्ष सुभाष दुबे ,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ,समाजसेवी डा जीएन भास्कर ,डा नितेश जैन , नरेश जायसवाल , टाकीज संचालक पवन जाट ,जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी, जिला सह संयोजक राजू राय, नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी, नगर संयोजक भुरू बग्गन , कमल पाल, नर्मदापुर नगर मंत्री प्रखर राज शर्मा , नितिन मेशकर, नगर संयोजक दिनेश कीर ,इटारसी नगर अध्यक्ष राजकुमार मालवीय द्वारा आदिशक्ति मां जगदंबा, भारत माता, श्री राम दरबार की पूजा अर्चना कर बालिकाओं को तिलक लगाया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका भावना गौड़ ने कहा की समूचे देश में हो रहे इस्लामिक लव जिहाद और धर्मांतरण के कारण प्रतिदिन हजारों हिंदू बहने इसका शिकार हो रही हैं। इसी पर आधारित फिल्म को आप सभी यहां देखने आए है यह फिल्म ही नही बल्कि आज हिंदू बहनों के साथ जो हो रहा है उसका चित्रण है । हमारी बहने इसका शिकार न हो, संगठन निरंतर कार्य कर रहा है। केरल ही नही समूचे देश भर में षड्यंत्र पूर्वक हिंदू कन्यायो को धर्म से भटकाया जा रहा है। किस प्रकार विधर्मी हमारी कन्यायों को अपवित्र कर रहें और धर्म से भटकने को मजबूर कर रहे है। भावना गौड़ ने मंच से संकल्प दिलाकर बहनों से कहा की अब कोई भी बहन इस षड्यंत्र में न आए हमे घर घर जाकर परिवारों को समझाना होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी ने बताया की विभिन्न क्षेत्रों से पंजीयन करवाने बाली 310 बालिकाओं मातृशक्ति ने निशुल्क द केरला स्टोरी मूवी को देखा । कार्यक्रम में सभी का आभार जिला सह संयोजक राजू राय ने व्यक्त किया। अन्य व्यवस्थाओ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष सौरभ रघुवंशी, नगर संयोजक भुरू बग्गन, सतीश जोशी, सुशील शर्मा ,नगर मठ मंदिर प्रमुख पंडित कृष्णकांत तिवारी, नगर धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पंडित ओम प्रकाश जोशी, सह संयोजक निक्की राठौर, नितिन मेशकर ,मनीष बाथब, नरेश जायसवाल ,मुकेश धन्यासे, अमित गार्गव, भरत बाथब ,देव बाथब, मनीष बाथब, जानी नागले आदि ने व्यवस्थाओं का संचालन किया।