मध्य प्रदेश हज कमिटी के चेयरमैन जनाब रफत वारसी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के अंदर हज की ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है उसी को देखते हुए शाजापुर जिले के अंदर सेकंड ट्रेनिंग का आयोजन किया गया इस मौके पर आयोजक हाजी हबीब साहब ने हज पर जाने वाले सभी साथियों को हज के बारे में जानकारी दी ट्रेनिंग दी और सभी का इस्तकबाल किया इस मौके पर हज कमेटी जिला अध्यक्ष इमरान अली भाई गुड्डू अपने साथियों के साथ गांव पहुंचे और सभी हाजियों से मुलाकात की और उनको भोपाल और इंदौर से जाने वाली फ्लाइट की तारीख के बारे में अवगत कराया एवं नोट एक्सचेंज के लिए जानकारी एसबीआई से मैनेजर साहब को बुलाकर एवं कार्ड की जानकारी दिलवाई और सभी हज पर जाने वाले साथियों से दुआ की दरखास्त की किसी तरीके की परेशानी ना हो इसके लिए हर चीज से उनको अवगत कराया हज कमेटी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश शासन,हाजी इमरान खान की रिपोर्ट