रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा में कलेक्टर जिला नर्मदापुरम के निर्देशानुसार तथा आरटीओ नर्मदापुरम के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए निशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाए सर्वप्रथम महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं पत्रकार शशांक मिश्रा के द्वारा फीता काट गया साथ में कॉलेज के प्राचार्य रघुवंशी पत्रकार रामशंकर दुबे एवं पत्रकार उमेश गौड़ के द्वारा शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा बताया गया कि छात्रों को लाइसेंस सुविधा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की कार्यक्रम के दौरान आरटीओ मैडम निशा सिंह द्वारा महाविधालय के छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को कैसे सुरक्षित यातायात किया जाता है कि बारे में विस्तार से बताया उन्होंने आश्वासन दिया मुख्यमंत्री जन अभियान योजना के अंतर्गत भविष्य में इस प्रकार के शिविर लगाये जाएंग जिससे जिसमें इस योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा
इस विशेष शिविर का आयोजन महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा आइक्यूएसी द्वारा प्रायोजित किया गया है कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रमाकांत सिंह आई कियू ए सी प्रभारी डॉ यादव विश्व बैंक प्रभारी डॉ सुनील सोनी एनएसएस प्रभारी डॉ मोहन गुर्जर का विशेष सहयोग रहा