रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
Jabalpur Commissioner अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए स्टॉफ, दवाईयों की उपलब्धता, सोनोग्राफी, एक्स-रे, सीटी स्केन, पेथोलॉजी आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। श्री वर्मा ने उपस्थित मरीजों तथा उनके परिजनों से जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी चार्ट के अनुसार निर्धारित समय पर पहुंचकर सेवाएं दें। उन्हांेने ओपीडी तथा आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र में आने वाले मरीजों की संख्या तथा उनके उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। औषधि कक्ष का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने दवाईयों की उपलब्धता तथा रिकॉर्ड के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सॉफ्टवेयर के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता रखें। दवाईयाँ वितरण के पूर्व उनकी एक्सपायरी डेट अनिवार्य रूप से देखें। प्रतीक्षालय में लाईट एवं पंखों की व्यवस्था करें। चिकित्सालय के हर मंजिल पर पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था बनाएं। पेथोलॉजी के निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने लेब में की जाने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में निर्धारित सभी प्रकार की जांचें नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। जांच रिपोर्ट की सटीकता, सत्यता तथा समय का विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में मीनू तथा गुणवत्ता का ध्यान रखें। संभाग आयुक्त ने आईसीयू, सोनोग्राफी, सीटी स्केन, डायलिसिस सेंटर तथा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। श्री वर्मा ने भ्रमण के दौरान आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, एम्बूलेंस सुविधा आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
संपूर्ण परिसर में करें सघन एवं सतत साफ-सफाई
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर अभय वर्मा ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के संपूर्ण परिसर की सघन एवं सतत रूप से सफाई सुनिश्चित करें। श्री वर्मा ने सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के बिस्तरों की चादर तथा तकिया साफ होनी चाहिए। उन्होंने सहायक कलेक्टर अर्थ जैन को जिला चिकित्सालय की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।