शहर हुआ गौरांवित,रैंप पर आकर्षक वॉक कर सबका मन मोहा
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । शहर के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ अधिवक्ता केके खंडेलवाल के बेटे हाईकोर्ट अधिवक्ता प्रियंक खंडेलवाल की नन्हीं बिटिया यामी खंडेलवाल (6) वर्ष ने पिछले दिनों मुंबई में आयोजित जूनियर मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतकर नर्मदांचल को गौरवान्वित किया है। बता दें कि जूनियर मिस इंडिया खिताब के लिए नन्ही बालिका यामी खंडेलवाल ने विभिन्न स्टेप को पूर्ण करते हुए फाइनल इवेंट तक पहुंची। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में 6 साल की यामी ने रैंप पर आकर्षक वॉक कर सबका मन मोह लिया। फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया ने यामी को क्राउन पहना कर सम्मानित किया। यामी के दादा वरिष्ठ अधिवक्ता केके खंडेलवाल बताते हैं कि मेरे बेटे प्रियंक और बहू डॉली खंडेलवाल की नन्ही बिटिया बचपन से ही प्रतिभा की धनी रही हैं। घर पर भी यामी की एक्टिविटी सबका मन मोह लेती है। यामी ने मुंबई में आयोजित जूनियर मिस इंडिया 2023 की विनर होकर खिताब जीता है यह हमारे शहर के लिए बहुत ही सम्मान और गौरव की बात है। 6 वर्ष की नन्ही यामी क्लास फर्स्ट में सेंट जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर में अध्ययनरत है। नन्ही पोती की इस उपलब्धि पर दादा केके खंडेलवाल कहते हैं कि वर्तमान परिवेश में बच्चे प्रतिभाओं के धनी हैं,बस उनकी प्रतिभा को पहचान कर उसे एक दिशा देने की जरूरत होती है। यह काम बच्चों के माता पिता पर निर्भर होता है कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा पहचान कर किस तरह उसे दिशा देने का कार्य करते हैं। नन्ही यामी की इस उपलब्धि पर हम सभी प्रफुल्लित और गौरवान्वित हैं।