रिपोर्टर मुकेश राय
थाना क्षेत्र के टांडो में अवैध शराब बनाने की
लगातार सूचनाए प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के
मार्गदर्शन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना एवं
श्रीमान एसडीओपी महोदय बीना के निदेर्शन में थाना प्रभारी प्रशांत
सेन के द्वारा थाना बल के साथ टांडो पर जाकर दबिश दी गई
जहां जगराई टांडा में 01 माया पति मथुरा बंजारा उम्र 36 साल
निवासी जगराई टांडा थाना खिमलासा के कब्जे में देशी कच्ची
अवैध शराब मात्रा 3 लीटर कीमती 300 रूपय कीं पाये जाने पर
धारा 34 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा सदर
पुर टांडा 02. नीमा बाई पति लाल सिंह उम्र 40 साल निवासी
सदरपुर टांडा थाना खिमलासा के कब्जे में देशी कच्ची अवैध
शराब मात्रा 3 लीटर कीमती 300 रूपय की पाये जाने पर धारा 34
क आबकारी एक्ट व 03. गुड्डी बाई पति पूरन बंजारा उम्र 50 साल
निवासी सदरपुर टांडा थाना खिमलासा के कब्जे में देशी कच्ची
अवैध शराब मात्रा 2 लीटर कीमती 200 रूपय कीं पाये जाने से
धारा 34 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा सदर
पुर टांडा में उक्त आरोपियां के कब्जे से करीब 1000 लीटर कच्चा
लहान मौके पर नष्ट किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना के
सउनि अशोक तिवारी, सउनि विनोद वेन प्रधान आरक्षक विनोद
आरक्षक राहूल, सचिन, पंचम सिहं, विकास, ब्रजेश का महत्वपूर्ण
सहयोग रहा है।