रिपोर्टर सीमा केथवास
सेमरी हरचंद । सोहागपुर तहसील के अंतर्गत सेमरीहरचंद में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत करोडो रूपये की राशि खर्च कर बनी सड़क ग्राम पंचायत झालौन से ग्राम पंचायत पथरई पहुंच मार्ग जो कि विधानसभा सोहागपुर का निर्माण कार्य वर्ष 2014 -2015 किया है परंतु यह मार्ग ग्राम झालौन् के पास रेलबे लाइन के नीचे से मारू नदी के नीचे से होकर गुजरता है। निर्माण कार्य एजेंसी ने रेलवे पुल के दोनों तरफ 100, 100 फिट रेलवे की जमीन होने के कारण निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जिससे बारिश के दिनों में बडी दिक्कत होती है। सैनिक नानक राऊत ने आवेदन देकर सांसद राव उदयप्रताप सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया कि इस रास्ते से आवागमन करने वाले ग्राम जमुनिया, झालौन्, पथरई, परसबाड़ा, सकई, काजरी, उर्दोन, बारी बिरजी, खापा, कामती, टेकापार शिंगबाड़ा, मल्लुपुरा जैसे कई गांव के लोगो को सेमरी हरचंद बाजार, अस्पताल, स्कूल, अनाज मंडी कृषि कार्य करने आना जाना करते हैं। रेलवे पुल के आसपास के एरिया में निर्माण नही होने से ग्रामीणजन खासे परेशान हो रहे हैं। इस दौरान ग्राम प्रतिनिधी मेंन नानक राऊत, श्याम महाराज वेशनब, पंचम सिंह पटेल, मानसिंह राऊत, प्रदीप बैंकर, उमेश राऊत, गोपाल पटेल, प्रमोद खाजड़ , रामेश्वर मकारे,प्रीतम बिसोटीया,कनैया राऊत, पप्पू सराठे ,विशाल ठाकुर,भीम पटेल आदि ग्रामीण भी साथ रहे।