रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । खरगोन जिले में हुई बस दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चला रही हैं। मंगलवार को सोहागपुर के पास करनपुर में बस का स्टेरिंग जाम होने से हुई दुर्घटना के बाद आरटीओ द्वारा पूरी घटना को गंभीरता से लिया गया है। जिसके बाद आरटीओ द्वारा बुधवार को कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान के साथ विभागीय टीम पिपरिया तहसील पहुंची तथा सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पिपरिया बस स्टेंड पर आरटीओ की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।जांच अभियान के दौरान लगभग 65 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 12 वाहनो पर 15 हज़ार की चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला गया। जांच में एक बस अनफिट पाए जाने पर मौके पर ही बस का फिटनेस निरस्त किया गया तथा सोहागपुर में बीच रास्ते में बस रोककर सवारी भर रही बस पर भी चालानी कार्यवाही की गई। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान जिले की तहसीलों तथा ग्रामीण मार्गो पर संचालित सभी बसों की नियमों एवं सुरक्षा संबंधी मानकों की जांच करते हुए ,कमी पाए जाने पर उचित कार्यवाही करेगा।जांच दल में आरटीओ निशा चौहान के साथ सिपाही राकेश चौरे, गोलू उर्फ उमेश पटेल ,उदयभान शर्मा, हेमंत प्रजापति, कीर्ति वर्मा, सूरज आदि शामिल रहे। अवगत हो कि बसों में ड्राइवर के बाजू में बोनट पर भी सीट लगाकर सवारियां बैठाई जा रही हैं और टैक्स की चोरी की जा रही है। इसी प्रकार बसों में इमरजेंसी विंडो की जगह पर अतिरिक्त सीट लगाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । जबकि आरटीओ द्वारा सभी वाहन मालिकों को पिछले दिनों बैठक लेकर निर्देश दिए गए थे कि बसों का संचालन नियमानुसार की है किसी प्रकार की भी अनियमितता नहीं होनी चाहिए।