मध्य प्रदेश के केंद्रीय राज्यमंत्री एवं दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे और विधायक नरसिंहपुर पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल के सुपुत्र मणिनागेंद्र सिंह पटेल की आकस्मिक हृदय गति रूकने से निधन हो गया था उसी संदर्भ में कटनी जिले के बहोरीबंद मुख्यालय के धनंजय गार्डन सभागार में जन-जन के चहेते एवं पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल के सुपुत्र मणिनागेंद्र उर्फ मोनू भैया को क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि के दौरान जनपद अध्यक्ष
लाल कमल बंसल, पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर महतो, अजीत महोबिया, नरेंद्र पुराणिक, सुनील जयरतनम मनोज तिवारी, केएल जैन, नारायण पटेल, विरेंद्र गुप्ता, शशि भूषण तिवारी, नरेंद्र सैनी, राजू पटेल ,अजय गर्ग, अन्य वशिष्ठ क्षेत्रवासी उपस्थित रहे इन सभी ने शोकाकुल परिवार को अपूर्ण क्षति के दुख को सहन करने की व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने प्रार्थना की