रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रपटाघाट स्थित वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण किया एवं वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की समुचित एवं संवेदनशीलता के साथ देखभाल सुनिश्चित की जाए। उनकी प्रत्येक जरूरतों का प्राथमिकता से ध्यान रखा जाए। डॉ. सिडाना ने वृद्धाश्रम की भोजन व्यवस्था, बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, मनोरंजन के उपकरण, कूलर, पंखे आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम भवन की रंगाई-पुताई के लिए पीडब्ल्यूडी को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृद्धाश्रम की साफ-सफाई के संबंध में भी चर्चा की तथा अनुपयोगी वस्तुओं को हटाने के निर्देश दिए।
किचन के लिए प्रदान करें आलमारी
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधितों को निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम के किचन के जरूरी सामानों के लिए अलमारी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने वृद्धाश्रम के प्रबंधन एवं वातावरण को बेहतर करने उपस्थित वृद्धजनों एवं संबंधितों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही वृद्धजनों से आत्मीय चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य, देखरेख आदि समस्याओं के बारे में पूछा।