गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा कस्बा बागरोद की उप मंडी में करीब 90 किसानों से उपज खरीदकर भुगतान के समय भाग जाने वाले दोनों व्यापारी गुना निवासी शैलेन्द्र जैन और उसके साथी मिस्टर सिंह गुर्जुर निवासी सतपाडा पर त्योंदा पुलिस ने फरियादी किसानों की शिकायत पर धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। त्योंदा थाना प्रभारी गौरव वाजपेयी ने बताया कि किसानों की शिकायत पर व्यापारियों पर मामला दर्ज कर लिया है। व्यापारियों की तलाश में एसडीओपी मनोज मिश्रा के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया है। जो उक्त दोनों व्यापारियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी का कहना है कि प्रयास किए जा रहे हैं कि व्यापारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।
मालूम हो कि कस्बा बागरोद और आसपास के गांव के किसानों से दोनों आरोपित अनाज व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में उपज को खरीदा था। उपज खरीदने के बाद व्यापारियों ने दो तीन महीने में सभी किसानों के भुगतान की बात कही थी। जब शुक्रवार को किसान भुगतान लेने पहुंचे तो दोनों में से कोई व्यापारी नहीं मिला। और जिस गोदाम में किसानों से खरीदी उपज को रखा था। वह खाली मिला था। जिसके बाद सोमवार को पीड़ित किसान इकटठा होकर त्योंदा थाने पहुंचे और दोनों किसानों की शिकायत की।