कटनी (16 मई)- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत देवरी बिछिया निवासी रामकुमार और सुखदेव प्रसाद की मनरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की मजदूरी का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किए जाने की जानकारी संज्ञान में आने पर जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुरवारी , ढीमरखेड़ा शाखा को पत्र लिखकर दोनों हितग्राहियों के खातों से होल्ड/रोक हटाते हुए तत्काल मजदूरी भुगतान किए जाने के निर्देश दिए थे। जारी पत्र में सीईओ श्री गेमावत ने लेख किया है कि मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत मजदूरी भुगतान हेतु खोले गए खातों में होल्ड अथवा रोक लगाया जाना मनरेगा नियमों के विपरीत है। विदित हो कि शाखा प्रबंधक द्वारा केसीसी ऋण की राशि दोनो आवेदकों द्वारा जमा नहीं कराए जाने के कारण बैंक खातों में होल्ड/रोक लगाया जाना बताया गया था। जिला सीईओ श्री गेमावत के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर आवेदकों के बैंक खातों से होल्ड हटाने और मजदूरी भुगतान की कार्यवाही तत्परता से हुई। सीईओ द्वारा की गई त्वरित सकारात्मक कार्यवाही को लेकर रामकुमार और सुखदेव प्रसाद ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद और साधुवाद दिया है।