कटनी (16 मई ) – प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यालय कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं राकेश चौरसिया की उपििस्थ्त मंे आयोजित हुई। जनसुनवाई के दौरान दूरदारज से आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके आवेदन लिए जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित निराकरण के निर्देश दिए। आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर आए कुल 114 आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए।
जनसुनवाई में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी किशुन दास मिश्रा पिता राममनोहर मिश्रा द्वारा विद्युत वितरण केन्द्र द्वारा भेजे गए अधिक बिल में सुधार किये जाने संबंधी आवेदन एवं कटनी खिरहनी फाटक निवासी गीता बाई द्वारा आबादी की जमीन मे मीटर स्थापित करने के पश्चात विद्युत कनेक्शन न जोडे जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के डी.ई. को आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। पाठक वार्ड निवासी शाति बाई पति राजू द्वारा 20 हजार रूपये जमा करने के उपरांत भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर आयुक्त नगर निगम की ओर नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
ग्राम धूरी बंधी तहसील बहोरीबंद निवासी भगवत प्रसाद सोनी डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक द्वारा मजदूरों की पेशन राशि स्वीकृत नहीं किये जाने एवं पी.एफ फंड की राशि नहीं दिये जाने संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। तहसील बरही निवासी रामलाल गडारी द्वारा भूमि की गलत नाप कराकर अवैध कब्जा कराने संबंधी प्रस्तुत आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ की ओर प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पिण्डरई के वार्ड क्रमांक 5 के वार्डवासियों द्वारा कुंआ में जाली बिछाकर हैण्डपंप लगवानें संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवेदन पर उचित कार्यवाही हेतु मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान सुखलाल केवट द्वारा ग्राम पंचायत सकरीगढ़ में चल रहे निर्माण कार्य के मेटेरियल का भुगतान किये जाने विषयक, कृपाली वल्द गुलजारी कोल द्वारा पट्टे की जमीन को विक्रय करने की अनुमति प्रदान करने, ग्राम पंचायत खिरहनी पुरानी बस्ती के निवासियों द्वारा खिरहनी पुरानी बस्ती मंे सड़क निर्माण बावत, सपना कोल द्वारा पति की मृत्यु पश्चात सहायता राशि प्रदान किये जाने, रैना बाई भुमिया जनपद पंचायत बड़वारा द्वारा संबल योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करने, ग्राम पनसोखर के खराब ट्रांसफार्मर बदलनें सहित अन्य आवदेनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, सहित नागरिक आपूर्ति निगम, खनिज विभाग, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही।