कटनी( 16 मई )- जिले में फाइलेरिया (हांथी पांव) उन्मूलन के लिए चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में बेहतर रहा।
कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले वासियों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए किए गए व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता अभियान की राज्य स्तर पर सराहना की गई। इसके लिए सोमवार को भोपाल में आयोजित समारोह में कटनी जिले को फाइलेरिया अंतर्गत एमडीए मे प्रचार-प्रसार के बेहतर कार्य हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
*जागरूकता का पर्याय बनी क्विज प्रतियोगिता*
कलेक्टर अवि प्रसाद ने फाइलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा करने और इस अभियान में कटनी जिले के नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 10 फरवरी से 24 फरवरी तक फाइलेरिया क्विज प्रतियोगिता का अनूठा नवाचार किया। जिसमें 6773 प्रतिभागियों ने क्विज में भाग लेकर फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूकता का परिचय देकर सामाजिक सरोकारों के प्रति सहभागिता निभाई थी ।
*5 हजार लोगों ने किया सामूहिक दवा सेवन*
फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में 10 फरवरी को प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की मौजूदगी में जिले के करीब 5 हजार लोगों ने फाइलेरिया से बचाव हेतु डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली का सामूहिक सेवन किया था।
*घर-घर खिलाई गई दवा*
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक रणनीति आधारित कार्ययोजना पर अमल किया गया। इसके तहत 13 फरवरी से 17 फरवरी तक घर-घर जाकर 2 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गईं। साथ ही 20 फरवरी से 22 फरवरी तक मापअप दिवस के दौरान किन्ही कारणों से छूटे हुए व्यक्तियों को दवा खिलाई गई।
*फाइलेरिया पर बनी लघु फिल्म*
फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ही रोचक प्रस्तुति के साथ लघु फिल्म बनाकर इसका प्रदर्शन किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने फिल्म के प्रति खासी रुचि प्रदर्शित की। इससे जिले में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता का वातावरण बना।