कौंड़िया में मारुति वाचनालय का किया अवलोकन
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम पंचायत कौंड़िया में संचालित किए जा मारूति वाचनालय का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीक़े से हो इसके लिए इस जीर्ण शीर्ण भवन को सुधार कर वाचनालय शुरू किया है। यहां पर्याप्त किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। यहां ग्रामवासियों के सहयोग से बच्चों के लिए कम्प्यूटर सिस्टम, वाईफाई की सुविधा एवं प्रिंटर की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने वाचनालय में ग्राम पंचायत द्वारा पुताई कराने, शौचालय बनवाने एवं एक कम्प्यूटर सिस्टम की व्यवस्था और करने के निर्देश दिये।
साथ ही इसके समीप एक और कक्ष को विद्यार्थियों के लिए विकसित करने के निर्देश सहायक यंत्री को दिए।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh Department of Higher Education, Madhya Pradesh