रिपोर्टर सीमा कैथवास
जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने अवैध माइनिंग पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में राजस्व पुलिस, खनीज एवं होमगार्ड का संयुक्त दल भी गठित किया है। इस अनुक्रम में सोमवार को नर्मदापुरम नगर के मालाखेड़ी क्षेत्र में अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एसडीएम नर्मदापुरम श्री आशीष कुमार पांडे ने 2 ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर जप्त की हैं। जब तक ट्रैक्टर ट्रॉली को देहात थाना नर्मदापुरम में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया हैं। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक श्री जाटव भी उपस्थित रहें।