मुख्यमंत्रीजनसेवा_अभियान
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा व श्रीमती विमलेश सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान सरकार की प्राथमिकता के विषयों में से है अत: इसका प्रभावी क्रियान्वयन हो, सभी अधिकारी सक्रियता से अभियान के उद्देश्य अनुसार कार्य करें। इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आवेदनों का निराकरण करें और उनकी डाटा एंट्री सुनिश्चित करायें ताकि अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन व निराकरण की स्थिति ऑनलाइन दिखने लगे। अभियान में स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण व बंटवारा को प्राथमिकता में तथा समय सीमा में करें। साथ ही आवेदनों की रिजेक्शन की सूची भी बनायें और देखें की क्या कारण है की उन आवेदनों का निराकरण नहीं हुआ। इसके साथ ही अभियान में चिन्हित अलग-अलग विभागों के अलग-अलग सेवाओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारी समयावधि में सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि रबी उपार्जन के दौरान मूंग, उड़द का उपार्जन होना है अत: राजस्व अधिकारी समय पर उसकी गिरदावरी कर लें ताकि बाद में परेशानी न हो। जन सेवा अभियान के तारतम्य में उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से लर्निंग लायसेंस बनाने व उसके लिये शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये और कहा कि अभियान के उद्देश्य अनुसार कार्य करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि लंबित पत्रों के प्रकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन के विभागवार एक-एक प्ररकणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये की समय सीमा में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान वर्चुअली रूप से सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व सीएमओ जुड़े थे।
समय सीमा की बैठक में हर विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि प्रकरणों को समझें और निराकरण करें। इस दौरान भेड़ाघाट में जियोलॉजिकल पार्क के लिये जमीन का चिन्हाकन, गेहू उपार्जन, किसानों को भुगतान, सड़क सुधार, अनुकंपा नियुक्ति, विद्युतीकरण, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, लाड़ली लक्ष्मी योजना में आधार लिंकिंग व डीबीटी आदि मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि राशन वितरण में बिल्कुल लापरवाही न हो यदि कहीं लापरवाही होती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
ब्याज माफी एक महत्वकांक्षी योजना है
कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि ब्याज माफी एक महात्वकांक्षी योजना है अत: पात्र किसानों के फार्म भरवायें और इस कार्य की निगरानी करते रहें। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि ब्लॉकवार व समितिवार फार्म भरवाने के लिये सक्रियता से कार्य करें।