गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा।सोमवार के दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सहित अन्य पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 17 में गांधी चौक से कमर साहब की दुकान तक सीसी रोड का भूमि पूजन किया। मंगलवार तक इस सीसी सड़क का बेस कंप्लीट हो जाएगा और दो-तीन दिन में इसका पूरा निर्माण करवा दिया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि अभी यहां पर फर्सी थी जिससे वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ था। यहां के नागरिकों द्वारा परिषद से फर्शीकरण की जगह सीसी रोड डलवाई जाने की मांग की गई थी। जिसकी सहर्ष स्वीकृति नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा दे दी गई थी। सीसी रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान तुरंत ही इसके बेस डालने का काम चालू करवा दिया गया था। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, वार्ड पार्षद ज्योति पिंकू शर्मा, नारायण सोनी, नीलू चौबे, रिचा संजय भावसार, विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।