कटनी ( 14 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद की नो बुके –जस्ट ए बुकष् अपील का व्यापक असर हुआ है। लोग अब श्री प्रसाद से मिलने के लिए आने पर गुलदस्ता नहीं पुस्तकें लेकर आते हैं। इन पुस्तकों का उपयोग कलेक्टर श्री प्रसाद समृद्ध पुस्तकालय बनाने और बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट देने के लिए करते हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल से प्रभावित होकर अशोक पृथ्यानी ने पुस्तकों के लिए जिला रेडक्रास समिति को 3 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है। विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने कुछ माह पहले उनके औपचारिक रूप से मिलने आने वालों से आग्रह किया था, कि उनसे मिलने आते समय शुभकामना के रूप में उन्हें गुलदस्ता (बुके) देने की बजाय पुस्तक भेंट करें। इस अपील का जादुई असर दिखा और अब तक आगंतुकों से मिली सैकड़ों पुस्तकें बच्चों की शिक्षा, संस्कार और संस्कृति को संवार रही है।
लोगों ने पसंद किया कलेक्टर की पहल
कलेक्टर श्री प्रसाद की ष्नो बुके– जस्ट ए बुक ष्पहल को सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने अब तक पसंद किया है।सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लाइक किया और अपना कमेंट लिखा है। लोगों ने कलेक्टर श्री प्रसाद के इस कदम को सराहनीय बताते हुए लिखा है, कि पुस्तकों के माध्यम से नौनिहालों में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के उद्देश्य से यह प्रशंसनीय पहल है।