गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
251 कुंडीय यज्ञ एवं कथा के लिए निकली शोभायात्रा
नो लखी से कथा स्थल पर 4 किलोमीटर तक हुआ जोरदार स्वागत
शोभायात्रा में किन्नरों ने किया नृत्य, गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
समीपस्थ ग्राम हथोड़ा में आयोजित जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य के मुखारविंद से होने वाली बाल्मीकि रामायण और 251 कुण्डिय महायज्ञ को लेकर आज जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य का नगरामन हुआ तत्पश्चात स्टेशन रोड नेहरू चोक स्थित नौलखी मंदिर से शोभायात्रा दोपहर 3 बजे आयोजन स्थल के लिए निकली। इस शोभायात्रा सबसे आगे घोड़े पर हाथ में ध्वज लेकर बालक, बालिकाएं चल रही थी, पीछे डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए किन्नर चल रहे थे एवम् केसरिया साड़ी में महिलाएं, सफ़ेद वस्त्र और सिर पर पगड़ी धारण किए हाथ में ध्वज लेकर बालिकाएं चल रही थी। बागियों ने संत महात्मा बैठे हुए थे।
शोभायात्रा का का अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कलश यात्रा में आसपास के गांव के ग्रामीणों के अलावा शहर के लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।