कटनी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में आयोजित शिविरों में लोगों के काम बड़ी सहजता से हो रहे हैं। लोक सेवा केंद्र बड़वारा में मझगवां निवासी जशकरण पांडे को मात्र 5 मिनट में उनके द्वारा चाही गई खसरा, नक्शा की नकल प्रदान की गई।
इसी प्रकार विकासखंड बहोरीबंद के उप लोक सेवा केंद्र बाकल में नन्हे रैपुरा के निवासी भगवत सिंह कई दिनों से परिवार के सदस्य की मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परेशान थे। लेकिन मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित हो रहे शिविर की वजह से केवल 10 मिनट के भीतर मुझे मेरे परिजन का मृत्यु प्रमाण पत्र मिल गया।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लोक सेवा केंद्र रीठी में आवेदक मीरा बाई बर्मन को तत्काल खसरा, नक्शा की नकल एवं सीमांकन की पावती भी प्रदान की गई। मात्र कुछ ही मिनटों में अपना कार्य पूर्ण होने पर आवेदक श्रीमती मीरा बाई बर्मन प्रसन्न हुई और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, लोक सेवा प्रबंधन विभाग को धन्यवाद दिया।
आवेदकों ने जल्दी ही प्रमाण पत्र मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए शिविर आयोजन हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।