कटनी ( 13 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम कोनिया स्थित काली माता मंदिर परिसर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु 3 लाख 44 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस कार्य की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत तिमुआ को बनाया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने हाल ही में अपने कोनिया प्रवास के दौरान यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनवाने की बात कही थी। उन्होंने अपने वादे पर अमल करते हुए त्वरित रूप से सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कार्य पर होने वाला व्यय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, 15 वें वित्त एवं मनरेगा मद से विकलनीय होगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कोनिया में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं विस्तार कार्य में तेजी लाने की भी हिदायत दी है।