कटनी( 12 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा है, कि जिले में 28 से 30 मई तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दो बूंद जिंदगी की पिलाने हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। श्री प्रसाद आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पल्स पोलियो टीकाकरण की जिला टास्क फोर्स की बैठक में तदाशय के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। टीकाकरण के ट्रांजिट दलों द्वारा बस स्टैंड, बाजार हाट, मेला और पर तथा मोबाइल टीम द्वारा घुमन्तू आबादी, ईट भट्टे आदि स्थलों में कार्यरत लोगों के बच्चों के लिए भी टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाए।
कलेक्टर की अपील
कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिलेवासियों से अपील की है, कि 28 मई से 30 मई तक चलने तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर दो बूंद पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं एवं भारत को पोलियो मुक्त बनाने रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया कि 90 प्रतिशत बच्चों को पोलियो बूथ पर ही पोलियो की खुराक दें। फिर घर-घर संपर्क कर और ट्रांजिट दल छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए। श्री प्रसाद ने कहा कि अभियान की सफलता एवं संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए।
बैठक में बताया गया कि टीकाकरण कार्य में 3354 कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी। इसके लिए 10 हजार 825 बायल अर्थात 2 लाख 16 हजार 500 डोज की जरूरत होगी। जिले में 1670 टीकाकरण बूथ ,27 मोबाइल टीम और 75 ट्रांजिट बूथ के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कश्यप मुडि़या, डब्ल्यूएचओ के हेल्थ कंसल्टेंट डॉ जलज खरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।