गुलाबरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 की गली नंबर 11 में स्थित नाले में कल रात्रि में 11:00 से 12:00 के बीच एक गाय गिर गई जो रात भर नाले में पड़ी रही सुबह वार्ड वासी मोहल्ले वासियों द्वारा वार्ड पार्षद नगर निगम अमला एवं समाजसेवियों को सूचित किया गया
नगर निगम अमले द्वारा जेसीबी लाई गई एवं समाजसेवी मोहल्ले वासियों की मदद से नाले से गाय को निकाला गया गाय अत्यंत घायल अवस्था में थी रस्सी से बांधकर जेसीबी मशीन के द्वारा गाय को निकालकर ट्रैक्टर से उचित उपचार के लिए भेजा गया इस मौके पर वार्ड पार्षद मंजू बेस वार्ड मोहरी मनोज नगर निगम अमला बिट्टू मंडराह अंकित सोलंकी गगन गुप्ता गावंडे सहित मोहल्ले वासियों द्वारा मदद की गई।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*