रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
जनसेवा मित्रों के रिक्त 30 पदों पर भर्ती हुए नए जनसेवा मित्रों को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर नवनियुक्त जनसेवा मित्रों का कलेक्टर डॉ. सिडाना द्वारा उन्मुखीकरण भी किया गया। उन्होंने जनसेवा मित्रों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा इन योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुँचाने हेतु प्रेरित भी किया। कलेक्टर ने कहा कि जनसेवा मित्र लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के बैंक में डीबीटी कराने में सहयोग करें। साथ ही सीएम जनसेवा मित्र मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के बारे में भी व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। इस मौक़े पर नोडल सीएम फेलो सुप्रिया पाठक भी मौजूद थी।