इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब जब्त की है।।शराब का यह परिवहन फिल्मी अंदाज में दूध के कंटेनर के माध्य से किया जा रहा था।
अमूल नामक दूध के इस कंटेनर से शराब परिवहन करने का मकसद यह था कि पुलिस को चकमा दिया जा सके।वाहन में 290 पेटी अलग-अलग ब्रांड की रखी हुई थी। जब्त हुई शराब की कुल कीमत 37 लाख रु व वाहन की कीमत करीब 14 लाख रु है।पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।