पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मकरोनिया क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगह छापा मारकर सेक्स रैकेट को पकड़ा। पुलिस ने दबिश देकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त आठ युवतियों और दो युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। इसमें चार महिलाएं पश्चिम बंगाल और चार सागर जिले की ही रहने वाली बताई जा रही है। वहीं पकड़े गए युवक सागर के गढ़ाकोटा निवासी है। पुलिस इन सभी से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गुरुवार दोपहर मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे की अगुवाई में थाना प्रभारी महेंद्र जगेत सिंह, महिला थाना प्रभारी रीता सिंह और स्थानीय पुलिस बल ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान दीनदयाल नगर रेलवे फाटक के पास, गौर नगर एवं 29 नंबर रेलवे फाटक के पास पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान आठ लड़कियां और दो युवक पकड़ा। देह व्यापार कराते हुए 3 महिलाएं भी पकड़ी गई हैं।
सीएसपी शेखर दुबे ने बताया कि कार्रवाई में पकड़ाई तीन युवतियां कोलकाता की रहने वाली है। गौरझामर, मोतीनगर क्षेत्र और गढ़ाकोटा की एक-एक युवती मिली है। वहीं दोनों युवक गढ़ाकोटा के रहने वाले हैं। कोलकाता से आई युवतियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।