गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा कंजना की पठार स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बने इलेक्ट्रीक तोल कांटे में इस समय गड़बड़ी आ रही है। व्यापारियों की उपज से भरा ट्रक जब तोल कांटे पर पहुंचता है तो उसके वजन में लगातार फर्क पाया जा रहा है। गुरुवार को भी एक व्यापारी के अनाज से भरे ट्रक का वजन जब कांटे पर कराया गया तो उसमें करीब 95 किलो का अंतर मिला जिसके बाद व्यापारी एकत्रित हो गए और उन्होंने इसकी सूचना मंडी सचिव को दी। मंडी सचिव ने भी मौके पर पहुंच कर दो दो बार ट्रक का वजन कराया जिसमें लगातार वजन में अंतर मिला। इसलिए मंडी सचिव ने पंचनामा तैयार कर उक्त तोल कांटे को फिलहाल सील कर दिया है। और उसकी जांच कराने की बात कही है।
मालूम हो की इस समय रबी का सीजन चल रहा है इस वजह से कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज की बंपर आवक रही। सीजन के तहत क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में मंडी में उपज लेकर पहुंच रहे हैं। किसानों से उपज खरीद कर अनाज व्यापारी भी माल को दूसरे शहरों में भेज रहे हैं। माल से भरे ट्रक को रवाना करने से पहले अनाज व्यापारी मंडी परिसर में बने विश्वनाथ धर्म कांटे से ट्रक का वजन कराते हैं। लेकिन इस तोल कांटे पर जब ट्रक का वजन कराया जाता है तो उसमें ट्रक में भरी उपज के वजन में करीब एक कुंटल से लेकर डेढ़ कुंटल तक का फर्क आ जाता है। इसकी शिकायत अनाज व्यापारियों ने पहले ही मंडी समिति से की थी। गुरुवार को भी एक ट्रक और कांटे पर वजन के लिए गया। वजन करने के बाद ट्रक के वजन में करीब 95 किलो का अंतर पाया गया। उसके बाद अनाज व्यापारियों ने इसकी शिकायत मंडी के सचिव ओमप्रकाश ईमने को दी। सूचना मिलने पर मंडी सचिव धर्म कांटे पर पहुंचे और उन्होंने भी बारीकी से जांच की तब उन्होंने पाया कि वजन कराने में अंतर आ रहा है। इस वजह से पंचनामा तैयार कर उक्त कांटे को सील कर दिया गया है।
अनाज व्यापारी लगातार कर रहे शिकायत
अनाज तिहलन व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय अरोरा ने बताया कि कुछ दिनों पहले मंडी का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम विजय राय आए हुए थे। उस समय में हम व्यापारियों ने पहले भी तोल कांटे की गड़बड़ी की शिकायत की थी। उस समय भी उन्होंने जांच करने की बात कही थी। वहीं सावन अग्रवाल का कहना है कि हम व्यापारियों की मांग है कि इस समय मंडी में दो तो कांटे लगे हुए हैं। लेकिन मंडी में आवक अधिक हो रही है। इसलिए हम व्यापारियों ने मांग की है कि मंडी में तीन अन्य तोल कांटे लगाए जाए। जिससे की व्यापारियों को कोई परेशानी न हो।