कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को ग्राम पंचायत पिपरोंध के पंचायत भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से आयोजित शिविर के संबंध में चर्चा की जाकर शिविर के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की।
निरीक्षण के दौरान नल-जल योजना के अंतर्गत की गई कुल वसूली की जानकारी लिये जाने पर योजना हैंडओवर नही होने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियो को नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही पूर्ण कराई जाकर स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से जलकर वसूली कार्य कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने शिविर के दौरान आने वाले नागरिकों हेतु बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखनें के साथ ही शिविर का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाकर चिन्हित सेवाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को प्रदान करने के निर्देश दिए।
शिविर स्थल पर उपस्थित कृषकों से सीजन की कुल उपज की जानकारी एवं फसल कम होने का कारण, फसल विक्रय किये जाने के स्थल आदि की जानकारी भी कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ली गई। स्थानीय जनों द्वारा पिपरोंध माध्यमिक शाला की बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग किए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु पूर्व में ही राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत कटनी के सी.ई.ओ. राजेश नरेन्द्र सिंह, तहसीलदार कटनी चन्द्रपाल इनवाती, उपयंत्री मधु भलावी, सचिव संदीप गर्ग, सरपंच सुनील कुमार सहित अन्य ग्रामीणों एवं हितग्राहियों की उपस्थिति रही।