गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। हथोड़ा के सिरावदा पठार पर आयोजित होने जा रही श्री राम कथा एवं 251 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही है लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कथा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। कथा आयोजन के सूत्रधार राजा महाराज ने बताया कि 11 मई से 21 मई तक आयोजित होने वाले 251 कुंडीय राम महायज्ञ और बाल्मीकि रामायण कथा के आयोजनों की तैयारिया चल रही है। जगदगुरू स्वामी श्री रामभद्राचार्य के श्री मुख से बाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया जा रहा है। 251 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन भी होगा । मंगलवार को नायब तहसीलदार सविता पटेल ने कथा स्थल का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा और प्रशासन की तैयारियों से आयोजकों को अवगत कराया। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को बैठने के लिए टेंट भी लगाया जा रहा है। इस आयोजन में करीब एक लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। कथा में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं। इस आयोजन में बाहर से आने वाले संत समाज और श्रद्धालुओं को ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की जा रही है इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया है। बाहर से आने वाले साधु-संतों को कथा स्थल के समीप ठहरने की व्यवस्था की गई है वहीं उनके भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। कथा स्थल पर विशाल पंडाल भी लगाया जा रहा है।।