कालापीपल(बबलूजायसवाल)शाजापुर पुलिस अधीक्षक जशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार
पुलिस और लोगो के बीच मे समन्वय,अपराधो को नियंत्रित करने की दिशा मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।जनता अपराध मुक्त समाज के सहयोगी की भूमिका मे है,तो सही कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिस प्रशासन को देर नहीं लगती है।इस और आगे कदम बढ़ाते हुए कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक पैदल फ्लैग मार्च पुलिस जवान साथियों के साथ किया जाता है।इस दौरान नगर के पंचमुखी चौराहा राजीव चौक,रेलवे स्टेशन चौराहा,हनुमान मंदिर तक पैदल मार्च किया गया।
इनका कहना है।
आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना एंव सामुदायिक पुलिसिंग को बड़ावा देने के लिए तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों में कानून का डर रहे।इसी उद्देश्य से पैदल मार्च निकाला जा रहा है।
रवि भंडारी थाना प्रभारी कालापीपल जिला शाजापुर