रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। महिला पहलवानों के शोषण के आरोपों के बाद, NSUI इटरसी द्वारा बृज भूषण का पुतला जलाया गया। पुतला जलाने वालों में खिलाड़ी भी शामिल रहे ,उन्होंने कहा कि यह हमारी खिलाड़ियो
की आवाज को सुनने का समय है और हम को मिलकर बृज भूषण जैसे अपराधियों को सजा देने की माँग करी। यह एक संदेश होगा कि हमारे समाज में शोषण और अत्याचार के लिए कोई जगह नहीं है। इस दौरान नेशनल खिलाड़ी पीताम्बरी तिवारी ,अमर ठाकुर, अरमान छाबड़ा , युवराज चौधरी , चिन्मय नामदेव , अभय भोला , प्रज्ञान साहू , विवेक पथौरिया , गोपाल नामदेव , हर्ष नामदेव , मो फ़ैज़ , राजा कनोजिया , मितेश कनोजिया , कृष्ण सेन , सौरभ , मॉइज़ रेन , अरफ़राज़ ख़ान आदि उपस्थित रहे ।