कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली । उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के साथ ही विभिन्न आयोगों, न्यायालयीन प्रकरणों, जनसुनवाई, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। साथ ही जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अनंतिम सूची, सीएम हेल्पलाइन आदि के संबंध में विस्तार चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से एवं फील्ड के अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग/विकास खंडों से वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।