नरसिंहपुर, 08 मई 2023. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने समय- सीमा की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। यह अभियान जिले में 10 मई से 25 मई तक चलाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 10 मई से प्रारंभ होने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में चिन्हांकित 67 सेवाएँ नागरिकों को प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों में सेवा प्रदान शिविर लगाये जाएंगे। सभी कार्यालयों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के बैनर लगाये जायेंगे।
अभियान के लिये नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
जिले की ग्राम पंचायत जिसमें शिविर लगेगा, के लिये विशिष्ट नोडल अधिकारी नामांकित किये जायेंगे। चिन्हांकित 67 सेवाओं के जो आवेदन ऑनलाईन या ऑफलाईन संबंधित कार्यालयों में अभियान प्रारंभ होने के पूर्व लंबित है, उनका निराकरण अभियान के दौरन किये जाने तथा प्रत्येक दिन के निराकरण की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। अभियान अवधि में प्राप्त निर्धारित सेवाओं के आवेदनों का निराकरण भी पोर्टल में दर्ज करना सुनिश्चित किया जायेगा। पोर्टल पर जिले के शिविर की संख्या भी दर्ज की जायेगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि अभियान समाप्ति के बाद चिन्हांकित 67 सेवाओं का कोई भी पात्र आवेदन शेष न रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लिये जिला स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लॉक में मौजूद रहें, जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई है। जनसेवा अभियान के शिविरों की जानकारी का पहले से ही प्रचार- प्रसार सुनिश्चित किया जावे। मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जावे। इस दौरान राजस्व विभाग के लंबित मामलों का तेजी से निराकरण किया जावे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दावा- आपत्ति की समीक्षा
कलेक्टर सुश्री बाफना ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में लिये जाने वाले दावा- आपत्ति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि दावा- आपत्ति से संबंधित कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। अपात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाये। दावा- आपत्ति के संबंध में संतोषजनक कार्य नहीं करने पर कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देंश दिये। उन्होंने निर्देंशित किया कि इस योजना में पात्र एवं अपात्र महिलाओं की जानकारी आगामी 10 मई तक ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।
ग्रीष्मकाल में लोगों को पेयजल संबंधी कोई समस्या नहीं हो
कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मकाल में लोगों को पेयजल संबंधी कोई समस्या नहीं होनी चाहिये, इसके लिये पीएचई के अधिकारी एवं मैदानी अमला विशेष ध्यान दें। जल कर, सम्पत्ति कर, स्वच्छता कर की वसूली नियमित रूप से की जाये। कर वसूली में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाये। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में बिना केसिंग के खुले बोरवेल, कुएं एवं बावड़ी पाये जाने पर धारा 188 के तहत सख्ती से कार्रवाई की जाये।
बैठक में आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के विषयों, चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई, निर्वाचन आयोग के निर्देंशानुसार नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के कार्य, गेहूं उपार्जन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ऊर्जा- संरक्षण संबंधी डेशबोर्ड आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंनें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की सप्ताहिक प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में गेहूं उपार्जन की जानकारी देते हुये बताया गया कि जिले में अब तक 15 हजार 922 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है। जिनके द्वारा 88 हजार 157 मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। जिसमें से 84 हजार 442 मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है। अब तक किसानों के खातों में 82 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण हो
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर विशेष जोर दिया। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही से हितग्राही को प्रसूति सहायता की राशि नहीं मिलने पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित लेखापाल का 2 दिन का और एएनएम का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की मार्च 2023 की अनिराकृत शिकायतों से संबंधित अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित करने निर्देंशित किया।