कालापीपल(बबलूजायसवाल)कालापीपल के ग्राम आलनिया में सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी निमित्त श्री राम मंदिर परिसर आलनिया में सात दिवसीय पंचकुण्डीय सप्तदिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें कथावाचक पंडित रामनारायण आचार्यजी(काशी वाले) के मुखारविंद से भगवान श्री राम कथा का भी आयोजन किया जा रहा है।सात दिवसीय श्री राम महायज्ञ,यज्ञाचार्य पंडित सुनील जी पाठक व वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जा रही है।जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य पंडित श्री पाठक ने बताया कि कलश यात्रा व पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश के साथ ही श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।वही सात दिवसीय आयोजन में मूर्ति संस्कार के साथ ही 11 मई को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। वही श्री राम मंदिर पुजारी पंडित राजेंद्र पाठक व यज्ञशाला ब्रह्मलीन श्री श्री महंत बालक दास जी महाराज की स्मृति में जिसके उपरांत श्री राम महायज्ञ व कथा का लाभ लेने के लिए आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में ग्राम आलनिया पहुंच रहे हैं।